आ स. संवाददाता
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में हो रहे दो दिवसीय 12वें अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन के समापन अवसर पर विश्वविद्यालय के गांधी हाल में युवा शोधार्थियों द्वारा लगभग 90 पोस्टर प्रस्तुत किए गए।
इस अंतरराष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन में देश के लगभग 18 राज्यों के वैज्ञानिकों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इनमें प्रमुख रूप से नेपाल के त्रिभुवन विश्वविद्यालय की वैज्ञानिक डॉ. सुशीला डी श्रेष्ठा ने भी प्रतिभाग करके मुख्य विषय पर अपने शोध पत्र साझा करते हुए उनके द्वारा अपनाई जा रही बेस्ट प्रैक्टिसेज का प्रस्तुतीकरण किया, उनकी बेस्ट प्रैक्टिसेज की सफलता पर उन्हें युवा सम्मान से भी सम्मानित किया गया।
सम्मेलन के संयोजक डॉ. एनके शर्मा ने अवगत कराया कि कुलपति डॉ. आनंद कुमार सिंह के सहयोग से एक नॉलेज सीरीज प्लेटफार्म विकसित करने के लिए विश्वविद्यालय ने पहन की है। इसी कड़ी में पिछले माह साउथ अफ्रीका में आयोजित जलीय कृषि विषय पर प्रतिभाग करते हुए जानकारी प्राप्त हुई जिसका लाभ विश्वविद्यालय को अवश्य मिलेगा।
इस सम्मेलन में प्राप्त निष्कर्ष के आधार पर वैश्विक शोध का उपयोग समाज की संपन्नता प्राप्त करने के लिए सहायक होगा।
इस अवसर पर डॉ. एनके शर्मा ने समस्त आयोजन समिति के सदस्यों एवं विश्वविद्यालय के कुलपति का आभार व्यक्त करते हुए उनको इस अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान सम्मेलन के सफल आयोजन पर बधाई दी।