June 16, 2025

संवाददाता

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय एलुमनाई एसोसिएशन पूर्व छात्रों का संगठन है जो विश्वविद्यालय की उत्तरोत्तर प्रगति के लिए हमेशा प्रयत्नशील है। 

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो.विनय कुमार पाठक के अनुसार एलुमनाई एसोसिएशन का द्वार हमेशा नए विद्यार्थियों के लिए खुला रहता है ताकि वे अपने विश्वविद्यालय की प्रतिष्ठा को और ऊंचाइयों तक ले जाएं। उन्होंने कहा पूर्व छात्रों से ही विश्वविद्यालय की पहचान है, कुलपति ने बताया कि हमारे विशिष्ट पूर्व छात्रों को आगामी सत्र से प्रोफेसर ऑफ प्रेक्टिस के रूप में नामित किया जाएगा, जिससे हमारे वर्तमान छात्र उनके अनुभवों को आत्मसात कर सके और सफलता की ओर बढ़े। वर्तमान में कई पूर्व छात्र एलुमनाई एसोसिएशन से जुड़े हैं, जिन्हें लेकर विश्वविद्यालय ने संचालन समिति प्रस्तावित की है। जिसमें मुख्य रूप से डॉ. ए एस  प्रसाद, आर के जालान, डॉ. सिधांशु राय, अर्जित गुप्ता, डॉ. उमेश पालीवाल, मुख्तारुल अमीन, डॉ. अतुल कपूर, संजय कपूर, डॉ. अरविंद दीक्षित, डॉ. अवध दुबे, विश्वनाथ गुप्ता, आलोक मिश्रा, सुबोध कटियार, मुकेश अग्रवाल,अंकित श्रीवास्तव सम्मिलित है।

इसके अतिरिक्त एलुमनाई एसोसिएशन आगामी सत्र से विभिन्न सामाजिक, शैक्षणिक, इंडस्ट्री रिलेशन, रोजगार, इंटर्नशिप, नवाचार, उद्यमिता, सांस्कृतिक, मोटिवेशन प्रोजेक्ट्स, इत्यादि पर विशेष रूप से फोकस करेगा, जिस हेतु विभिन्न एलुमनाई डॉ. इंद्रमोहन रोहतगी, विजय पांडे, डॉ.ए एस प्रसाद, संजीव पाठक, डॉ. अलका शर्मा, डॉ.आर के द्विवेदी, डॉ. सुशील मिश्रा समेत अन्य पुरातन विद्यार्थियों को समन्वयक नामित किया गया है।

इसके अतिरिक्त एक यूथ एलुमनाई टीम का भी गठन हुआ है जिसमें डॉ. सिधांशु राय, अर्जित गुप्ता, अंकित श्रीवास्तव, मुकेश अग्रवाल, डॉ.सुशील मिश्रा, डॉ. दीपक श्रीवास्तव, शुभांक गुप्ता, राजीव बाजपेई, विकास मेहरोत्रा सम्मिलित रहेंगे।