
संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर के ककवन विकास खण्ड के उत्तमपुर गाँव में समाजवादी पार्टी ने पीडीए चौपाल का आयोजन किया । इस चौपाल का उद्देश्य जनसमस्याओं को सुनना और उनके समाधान का संकल्प लेना था। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव ने की, जबकि पूर्व प्रत्याशी रचना सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं।
चौपाल में ग्रामीणों ने विद्युत विभाग से जुड़ी कई समस्याओं को प्रमुखता से उठाया। इनमें एकमुश्त समाधान योजना की व्यावहारिक कठिनाइयाँ, अनावश्यक रूप से बढ़े हुए बिजली बिल, समय से नए कनेक्शन न मिलना, बिल वितरण में विलंब और नए कनेक्शन के नाम पर कथित अवैध वसूली शामिल थीं। ग्रामीणों ने कहा कि बिजली जैसी मूलभूत सेवा ग्रामीण जीवन में एक बोझ बनती जा रही है।
इन सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सपा विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव ने संबंधित विभागों को प्रकरण अग्रसारित कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया।
इसके अतिरिक्त, वृद्धावस्था पेंशन से संबंधित समस्याओं पर भी चर्चा हुई, जिसे प्रशासनिक संवेदनहीनता का ज्वलंत उदाहरण बताया गया। विनय यादव ने ऐसे निर्बल लोगों की समस्याओं को प्रशासन तक पहुँचाने का भरोसा दिलाया।
मुख्य अतिथि रचना सिंह ने अपने संबोधन में पीडीए समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की। उत्तमपुर की यह पीडीए चौपाल केवल एक राजनीतिक कार्यक्रम नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक संवाद, सामाजिक न्याय और जनसरोकारों की जीवंत अभिव्यक्ति बनकर उभरी, जहाँ जनसमस्याओं के समाधान और प्रतिबद्धता पर जोर दिया गया।
इस अवसर पर राहुल यादव, संजू पठान, ललित कुशवाहा, अंशुमान यादव, शशिकांत पाल, अंकित चक्रवर्ती, गौतम तारा शंकर कश्यप, निर्भय सिंह, राम सेवक कुशवाहा, शम्भू मानसिंह कुशवाहा, उमेश मिश्रा, धनीराम, राधे श्याम कुशवाहा, शिवशंकर पाल, जग रतन कठेरिया, लल्ली कश्यप, महेश गौतम, प्रकाश कुशवाहा, अर्जुन कुशवाहा, ओमकार कठेरिया, छोटेपाल और रामदास कुशवाहा सहित कई अन्य कार्यकर्ता व ग्रामीण उपस्थित रहे।





