June 16, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बिजली विभाग द्वारा एबी केबल डालने और उपभोक्ता कनेक्शन किए जाने के कारण अलग अलग उपकेंद्रों पर कई इलाकों में बिजली का शटडाउन लिया गया। आंधी और बारिश की वजह से भी कई जगह फाल्ट हुए थे, केबल जोड़ने का काम किया गया, जिसके चलते बिजली का शटडाउन लिया गया।
दबौली उपकेंद्र पर रतनलाल नगर इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
अहिरवाँ उपकेंद्र पर अलग-अलग क्षेत्र के अंतर्गत सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
पराग डेयरी उपकेंद्र पर ए ब्लॉक गोविंद नगर, चावला मार्केट ,साकेत नगर क्षेत्र में सुबह 10:30 बजे से 12 तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
कोयला नगर उपकेंद्र पर कोयला नगर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक शटडाउन लिया गया।
महाबलीपुरम उपकेंद्र पर शोभन मकरान, महाबलीपुरम पटेल पार्क, मोहिनी मारवाड़ी स्कूल में 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रही। 

केशव पुरम उपकेंद्र पर आनंद नगर, रावतपुर क्षेत्र में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक बिजली नहीं रही।
अंबेडकरपुरम उपकेंद्र पर सेक्टर 6,7,8 ,9 मिर्जापुर में 11से दोपहर 1 बजे तक बिजली नहीं रही।