आ स. संवाददाता
कानपुर। चैत्र नवरात्रों की शुरुआत 30 मार्च से होगी। इसे लेकर देवी मंदिरों व घरों में तैयारियों को अंतिम रुप दिया जा रहा है। घरों में नवरात्र पर श्रद्धालु माता का दरबार सजाते हैं। नौ दिनों तक मां दुर्गा के सभी नौ स्वरूपों का पूजन करते हैं। नवरात्र को लेकर नग़र में स्थित दुर्गा मंदिरों के आसपास बाजारों में दुकानें सज गईं हैं। लोग चुनरी, कलश व पूजन की अन्य सामग्री खरीदारी करते नजर आ रहे हैं।
शहर में मुख्य बाजार तपेश्वरी माता मंदिर, काली मठिया बारादेवी, काली माता, दुर्गा मंदिर समेत कई स्थानों पर नवरात्र को लेकर पूजन सामग्री की दुकानें सजी हैं। मां दुर्गा के लिए कई तरह की लाल चुनरी दुकानों पर उपलब्ध हैं। गोटेदार लाल चुनरी लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैं। इसके अलावा लहंगा, सिंदूर तथा कई तरह के कलश भी दुकानों पर मौजूद हैं। मां अंबे के शृंगार के लिए चूड़ी, माला, सिंदूर, हार, पायल, बिंदी, कमल गट्टे, आसनी आदि के अलावा त्रिशूल व मुकुट की मांग लोग कर रहे हैं। अखंड दीपक की भी बिक्री हो रही है।
नवरात्र मेले को लेकर मंदिर और प्रमुख बाजारों में पूजन सामग्री और माता के श्रंगार की दुकानें सज गई हैं। इस बार पीतल और तांबे का दीपक काफी आकर्षक आया है। यह 180 से 450 रुपये का है। इसका दाम रेट, आकार पर निर्भर करता है। कुछ दीपकों के आसपास क्रिस्टल लगा हुआ है, जिससे लौ जलने के साथ ही चमक बिखरेगी। माता की चुनरी, नारियल, आसन आदि बिकने लगे हैं।
नवरात्री में लाखों भक्त बारादेवी मंदिर, माता तपेश्वरी देवी मंदिर, मां जंगली देवी मंदिर, काली माता मंदिर, काली मठिया आदि मंदिरों में प्रतिदिन पूजा-अर्चना करने जाते है। मंदिर जाने वाले भक्तों को किसी प्रकार की परेशानी न हो सके। इसलिए नगर निगम, जलकल समेत अन्य विभागो ने अपनी ओर से सभी तैयारियां शुरू कर दी है।