
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर के उत्तरीपुरा में रात में पैदल सड़क पार कर रहे एक युवक को तेज रफ्तार बाइक ने टक्कर मार दी। इस हादसे में उसकी मौत हो गई। घटना के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया। पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बिल्हौर थाना क्षेत्र के पूरा कस्बा निवासी केसरी पाल पुत्र रघुनाथ पाल रात में दुकान से पैदल घर जा रहा था। तभी कस्बे में जीटी रोड पर सड़क पार करते समय एक तेज़ रफ़्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी। बाइक की रफ्तार इतनी तेज थी की बाइक घटना के बाद एक दुकान के बाहर लगी जाली में जा घुसी। इस हादसे में केसरी पाल गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने घायल को उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
घटना के बाद घायल बाइक सवार कस्बे के कुछ युवकों के सहयोग से बाइक सहित मौके से फरार हो गया। पूरी घटना दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में क़ैद हो गई है। मौके पर पहुंची पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू की है।
थाना प्रभारी के अनुसार घटना की जानकारी मिली है। मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।