कानपुर। रविवार को शम्सी प्रीमियर लीग सीजन-12 के राउंड 1 के अंतर्गत 4 रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मैच शम्सी नाइट्स राइडर्स बनाम शम्सी सुपर किंग्स के बीच हुआ, जिसमें शम्सी सुपर किंग्स 9 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रहा। राहुल सप्रू बी ग्राउंड में खेले गए इस मैच में शम्सी नाइट्स राइडर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 19.1 ओवर में सभी विकेट खोकर 116 रन बनाए। शम्सी सुपर किंग्स ने 10.1 ओवर में 117 रन बनाकर मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच जिब्रान हसन रहे, जिन्होंने 30 गेंदों में नाबाद 78 रन बनाए।दूसरा मैच शम्सी पैराडाइज बनाम शम्सी सुपर ब्लास्टर के बीच हुआ। क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में हुए इस मुकाबले में शम्सी पैराडाइज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 168 रन बनाए। जवाब में, शम्सी सुपर ब्लास्टर की टीम 20.4 ओवर में ऑल आउट होकर 126 रन ही बना सकी। शम्सी पैराडाइज ने 42 रनों से मैच जीता। मैन ऑफ द मैच अब्दुल रहमान रहे, जिन्होंने 52 रन बनाए और 3 विकेट भी लिए।तीसरा मैच शम्सी स्मेशर्स बनाम शम्सी पॉवर हिटर्स के बीच खेला गया। क्राइस्ट चर्च डिग्री ग्राउंड में खेले गए इस मैच में शम्सी स्मेशर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी की और 25 ओवर में 9 विकेट खोकर 177 रन बनाए। बारिश के कारण डीएलएस नियम लागू हुआ और शम्सी पॉवर हिटर्स को 13 ओवर में 130 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन वे 7 विकेट खोकर केवल 45 रन ही बना सके। शम्सी स्मेशर्स ने 84 रनों से जीत दर्ज की। मैन ऑफ द मैच अफ्फान रहे, जिन्होंने 5 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट लिए।चौथा मैच शम्सी स्पोर्टिंग बनाम शम्सी ब्लीड ब्लू के बीच हुआ। शम्सी स्पोर्टिंग ग्राउंड पर हुए इस मुकाबले में शम्सी स्पोर्टिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया। शम्सी ब्लीड ब्लू ने 25 ओवर में 6 विकेट खोकर 183 रन बनाए। जवाब में शम्सी स्पोर्टिंग ने 24.5 ओवर में 184 रन बनाकर 2 विकेट से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच नासिर इकबाल रहे, जिन्होंने 33 रन बनाए और 1 विकेट लिया।