December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
विजयदशमी के दिन शमी वृक्ष की पूजा करके विजय की मनोकामना मांगी गई। मान्यता है कि आज के दिन इस वृक्ष की पूजा करने से साल भर विजय प्राप्त होती है। माना जाता है कि भगवान श्री राम जब रावण का वध करने के लिए युद्ध के लिए निकल रहे थे, तो वह शमी वृक्ष की पूजा करके निकले थे जिसके बाद उन्होंने रावण का वध किया था ।
शहर के शिवाला स्थित शमी वृक्ष का पूजन करने के लिए आज सुबह से लोगों की भीड़ लगी नजर आई। पुरुष, महिलाएं, बच्चे शभी वृक्ष को लाल धागा बांधकर टीका करते हुए नजर आए। वृक्ष की पूजा करने आए एक भक्त ने बताया की ऐसी मान्यता है कि आज के दिन शमी वृक्ष की पूजा करने से साल भर हर काम में विजय प्राप्त होती है।
इसलिए आज के दिन इस वृक्ष की पूजा किए जाने का विशेष महत्व है। भगवान श्री राम के युद्ध पर जाने से पहले इस वृक्ष के पूजा करी थी, इसलिए जहां भी यह वृक्ष होता है लोग विजयदशमी के दिन इसका पूजन करते हैं।