February 14, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर के छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय कानपुर परिसर स्थित स्कूल आफ फार्मास्यूटिकल साइंसेज विभाग में कुलपति प्रो विनय कुमार पाठक के मार्गदर्शन मे सात दिवसीय फैकेल्टी डेवलपमेंट कार्यशाला का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। 

कार्यक्रम की कार्यशाला के आयोजक सचिव डॉ. अजय कुमार यादव ने अवगत कराया है कि आज कार्यशाला  के चतुर्थ दिवस हेतु डॉ. संदीप पाटिल निदेशक, इ स्पिन  नैनोटेक प्रा. लिमिटेड को आमंत्रित किया गया जिनके द्वारा मेडिकेटेड नैनो फाइबर डेवलपमेंट तथा इनका वाणिज्ययिक उपयोग के विषय में व्याख्यान दिया गया।एफडीपी प्रतिभागियों को इ – स्पिन  नैनोटेक  प्रा.लि . में एलेक्ट्रो  स्पीनिंग  मशीन  का संचालन एवं एन-95 मास्क के प्रोडक्शन एरिया का भ्रमण भी कराया गया। 

इस अवसर पर विभाग की निदेशक डॉ. शशि किरण मिश्रा, डॉ. अनुप्रिया कपूर, डॉ. श्वेता वर्मा,डॉ. पल्लवी तिवारी,श्रीमती अमृता सिंह, ज्योति सिंह यादव, प्रतिभा,  विजय कुमार, इत्यादि  लोग मौजूद रहे।