October 5, 2024

कानपुर। शहर दक्षिण के सबसे घने रिहायशी क्षेत्र गुजैनी के कानपुर-दिल्ली हाईवे पर बुधवार तड़के एक महिला की पूरी तरह से नग्न अवस्था में एक लाश मिलने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। आशंका जतायी जा रही है कि महिला की हत्या किसी बदले के इरादे से की गयी है। यही नहीं हत्यारों ने हत्या के बाद महिला की शिनाख्त छिपाने के सिर भी काट लिया और उसे नग्न करके छोड दिया गया। नग्न अवस्था में शव और सिर कटा होने से रेप या फिर गैंगरेप के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है। वही महिला का शव यह प्रतीत भी हो रहा है कि उसके हाथ-पैर भी तोड़ दिए गए हैं। कानपुर के गुजैनी होकर कानपुर-दिल्ली हाईवे की सर्विस लेन मुन्ना तिराहे के पास महिला की सिर कटी नग्नए लाश मिली है। मामले की जानकारी मिलते ही सबसे पहले गुजैनी थाने की पुलिस और फोरेंसिक टीम पहुंची। इसके बाद डीसीपी साउथ और पुलिस कमिश्नर अखिल कुमार के साथ ही फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। फोरेंसिक एक्सपर्ट की मानें तो गर्दन कटी होने से एक बात तो साफ है कि महिला की हत्या के बाद शव फेंका गया है। एसीपी नौबस्ता ने बताया कि मामले की जांच के लिए गुजैनी थाने की पुलिस के साथ ही क्राइमब्रांच और सर्विलांस टीम को लगाया गया है। डीसीपी साउथ रवींद्र कुमार 11 सितंबर को गुजैनी थाना क्षेत्र में महिला की डेड बॉडी मिलने की सूचना मिली। आसपास के सीसीटीवी कैमरे भी देखे जा रहे हैं। एक्सीडेंट और क्राइम वाले एंगल पर जांच कर रहे हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद कुछ और बातें सामने आई हैं। फोरेंसिक टीम को कुछ घटना स्थल से दांत भी मिले हैं जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।