
आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के तेजपुर गांव स्थित एक तालाब में देर शाम अर्धनग्न हालत में एक शव उतराता हुआ मिला। देर रात थाने पहुंचे परिजनों ने शव की शिनाख्त की। इसके साथ ही परिजनों ने पुलिस से हत्याकर शव तालाब में फेंके जाने की आशंका जताई है।पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
बुजुर्ग 15 दिसंबर को घर से मेला देखने के लिए निकला था। इसके बाद से लापता हो गया था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर उसकी तलाश शुरू की थी। शव मिलने के बाद से पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के तेजपुर गांव के तालाब में एक बुजुर्ग का अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान धरमंगदपुर गांव के 65 वर्षीय गुलाब सिंह यादव के रूप में हुई, जो 15 दिसंबर से लापता थे। अविवाहित गुलाब सिंह खेती-किसानी करके अपना जीवन यापन करते थे। गुलाब सिंह 15 दिसंबर को केवड़िया में मेला देखने की बात कहकर घर से निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे। परिजनों द्वारा काफी खोजबीन के बाद घाटमपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। देर शाम तेजपुर गांव के तालाब में शव मिलने की सूचना मिली, जिसे पुलिस ने जेसीबी की मदद से बाहर निकलवाया।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।