
आ स.संवाददाता
कानपुर। नाम बदलकर लोंगो को गुमराह कर रहे दुकानदार के खिलाफ क्षेत्रीय लोंगो ने जमकर हंगामा किया। लोगो का आरोप है कि दूसरे समुदाय के युवक द्वारा भगवा रंग के कपड़े पहनकर, अपना नाम बदलकर वेज बिरयानी की दुकान चला रहे है, और लोंगो को धोखा दे रहे है। हंगामे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे लोंगो को शांत कराया। लोंगो ने पुलिस से इस मामले में नाम, धर्म बदलकर दुकान चला रहे दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है।
नगर की मिलीजुली आबादी वाले क्षेत्र में वेज कवाब पराठा की दुकान है। जिसमें दुकानदार सहित सभी कर्मचारी भगवा टी-शर्ट पहनते है और उनकी टी-शर्ट पर सनातनी हिन्दू जय श्री राम लिखा हुआ है। संदेह होने पर लोंगो ने दुकान के कर्मचारियों का नाम पूछा और उनसे आधार कार्ड मांगा तो कर्मचारी ने आधार देने से मना कर दिया। इससे पुष्टि हो गई कि इस दुकान के सभी कर्मचारी दूसरे समुदाय के हैं। पड़ताल में युवक दूसरे समुदाय का ही निकला। आरोप है कि नाम और धर्म छिपाकर दुकान पर कर्मचारी काम कर रहे है।
नाम बदलकर धोखा दे रहे लोंगो के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है कि दुकानदार ने अपनी दुकान पर दूसरे समुदाय के युवकों को काम पर रखा है। जो कि नाम और धर्म बदलकर भगवा टी-शर्ट पहनकर लोगों की आंखों में धूल झोंक रहे है। इन जन भावना से खेलने वालो के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
वही दुकानदार का इस मामले में कहना है कि मेरी दुकान मिलीजुली आबादी के पास है इसलिए सभी तरह के कर्मचारी दुकान में काम करते है। हमारी दुकान पर बिकने वाला खान पान का सामान एकदम शुद्ध होता है मांसाहारी नही।