December 12, 2024

कानपुर।  हजार करोड़ की नजूल वाली जमीन कब्जाने के मामले में फरार चल रहे आरोपितों के खिलाफ धारा 82 की कार्यवाही के लिए प्रार्थना पत्र दाखिल किया जाएगा। फरार आरोपियों पर इनाम 25 हजार से बढ़ाकर 50 हजार करने के लिए भी जांच आधिकारी से कहा गया है। कुर्की का नोटिस चस्पा होने के बाद जल्द ही कब्जाकांड में शामिल फरार आरोपियों के घर कुर्की की कार्रवाई करवाने की प्रक्रिया शुरु कर दी जाएगी। वहीं दूसरी ओर प्रेस क्लाब के पूर्व अध्यक्ष की कमायी को लेकर भी पुलिस ने ईडी समेत कई अन्य एजेन्सियों से भी जांच करवाने के लिए आवेदन करेगी। मेरी एंड मैरीमैन कैंपस कब्जाकांड में जेल भेजे गए प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष अवनीश दीक्षित से रिमांड पर पुलिस की पूछताछ जारी है। अवनीश से पूछताछ के दौरान पुलिस अफसरों ने पूछा कि 20 हजार की सैलरी पर 5 करोड़ का बंगला, लग्जरी गाड़ियां और करोड़ों की संपत्ति कैसे खड़ी कर दी। पूर्व अध्य5क्ष ने पुलिस को बताया है कि उनके नजदीकियों ने मदद की और कर्ज लिया है। इसके साथ ही पकड़े गए जुआरी मासूम से आमना-सामना भी कराया गया। कब्जाकांड के सिंडीकेट का खुलासा और अवनीश की काली कमाई का सोर्स जानने के लिए पुलिस जुटी है। पूछताछ के दौरान एक डीसीपी ने अवनीश से पूछा कि 20 हजार की सैलरी में 5 करोड़ का आलीशान बंगला, लग्जरी गाड़ियों का काफिला और करोड़ों की संपत्ति कैसे खड़ी कर दी? इस पर अवनीश कोई सटीक जवाब नहीं दे सके। चर्चा है कि अवनीश की काली कमाई की जांच के लिए ईडी  को भी लेटर भेजा जाएगा। ईडी आगे की कार्रवाई कर सकती है। उन्होंने कुछ लोगों के नाम लिया, जिन्होंने उनकी आर्थिक रूप से मदद की है। पूछताछ में शहर के दागी वकीलों के सिंडीकेट से भी अवनीश की नजदीकी सामने आई है, जो पूरे शहर में सिर्फ विवादित जमीनों पर कब्जे का काम करते हैं। अवनीश इस गैंग से जुड़कर जमीनों पर कब्जे और खरीद-फरोख्त का काम करता था। इसके साथ ही अवनीश की काली कमाई का सोर्स जानने के लिए जेल भेजे गए जुआरी मासूम से भी आमना-सामना कराया गया। अवनीश के संरक्षण में मासूम शहर में 10 से ज्यादा ठिकानों पर बड़ी जुए की फड़ चलवाता था।अब तक की जांच में सामने आया है कि अवनीश जुआरियों को संरक्षण देकर, अवैध पार्किंग, जमीनों पर कब्जे के सिंडीकेट और नगर निगम के ठेके के साथ ही कानपुर के बड़े उद्योगपतियों को ब्लैकमेल करके करोड़ों की संपत्ति खड़ी कर दी है। मोबाइल बरामदगी के लिए मंगलवार को कोतवाली पुलिस अवनीश को लेकर उसके घर किदवई नगर पहुंची। जहां ताला बंद देख पड़ोसियों से जानकारी ली गई तो पता चला कि अवनीश की पत्नी घर में ताला बंद कर बच्चों को लेकर चली गई है।डीसीपी ने बताया कि एडवोकेट अजय शर्मा ने कब्जाकांड के पावर ऑफ अटार्नी की पूरी लिखा-पढ़ी कराई है। अवनीश और हरेंद्र मसीह के बीच की कड़ी भी एडवोकेट अजय शर्मा हैं। अजय शर्मा को सफीना जारी करके बुलाया गया था, लेकिन देर शाम तक वे पुलिस के पास नहीं पहुंचे। वे लगातार जांच अफसरों के संपर्क में हैं, लेकिन सामने बयान देने नहीं आ रहे हैं।पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि अधिवक्ता अजय शर्मा के नौकर और ड्राइवर के इस कंपनी में 11% के शेयर हैं। इस संबंध में भी अजय शर्मा से जानकारी ली जाएगी, लेकिन वह सामने आने से बच रहे हैं। अपनी दबंग छवि की वजह से शहर में भौकाल कायम करने वाला पूर्व प्रेस क्लब अध्यक्ष इन दिनों पुलिस रिमांड पर काफी नर्वस नजर आ रहे है। रिमांड के पहले तीन दिन तो अवनीश सामान्य दिखाई दिया, लेकिन पुलिस सूत्रों की मानें तो इन तीन दिनों में चेहरे पर तनाव कम था।