December 7, 2025

संवाददाता

कानपुर।  नरवल तहसील सभागार में शनिवार को उपजिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा की अगुवाई में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। यह समाधान दिवस सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला।
समाधान दिवस में फरियादी अपनी विभिन्न शिकायतें लेकर नरवल तहसील पहुंचे। इस दौरान मुख्य रूप से जमीन से जुड़े विवाद और अवैध कब्जे से संबंधित शिकायतें प्राप्त हुई। 

उपजिलाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा ने फरियादियों की समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और उनके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस अवसर पर तहसीलदार विनीता पांडेय, नायब तहसीलदार सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।