
संवाददाता
कानपुर। सर्द हवाओं के कारण मौसम में ठंड बढ़ गई है। इस स्थिति को देखते हुए, एसडीएम नरवल विवेक कुमार मिश्रा ने तहसील परिसर का निरीक्षण किया। उन्होंने चकबंदी कार्यालय का भी दौरा किया और अधिकारियों को समय पर कार्य पूरा करने के स्पष्ट निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त, एसडीएम ने रैन बसेरा का भी निरीक्षण किया और संबंधित कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
एसडीएम मिश्रा ने सभी नोडल अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में संचालित सभी रैन बसेरों का तत्काल निरीक्षण करें। उन्हें यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि इन आश्रय स्थलों में सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध हों।
एसडीएम ने स्पष्ट किया कि ठंड के मौसम में जन सुविधा से जुड़ी किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि किसी रैन बसेरे में कोई कमी पाई जाती है, तो संबंधित नोडल अधिकारी की जवाबदेही तय की जाएगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
निरीक्षण के दौरान, उन्होंने अलाव की व्यवस्था, साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था और पीने के पानी की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए। एसडीएम ने बताया कि ये रैन बसेरे आम जनता की सुविधा के लिए हैं और यहां पर्याप्त मात्रा में रजाई और कंबल उपलब्ध कराए जाएं ताकि किसी को असुविधा न हो।
उन्होंने अधिकारियों को अपने कर्तव्यों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतने की हिदायत दी।
इस निरीक्षण के दौरान नायब तहसीलदार, कानूनगो, लेखपाल सहित अन्य संबंधित अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।






