आ स. संवाददाता
कानपुर । चोरी की बिजली से ई-रिक्शा चार्ज करने वाले शातिरों को पकड़ने के लिए केस्को की रेड टीम ने कैंट थानाक्षेत्र के झाड़ी बाबा पड़ाव में छापेमारी की। वहां पर भीड़ ने टीम को घेर लिया और उनसे बदसलूकी की। स्थिति इतनी गम्भीर हो गई कि इसके बाद केस्को की विजिलेंस टीम कही भी रेड नहीं डाल सकी। इस मामले में केस्को के एक्सईएन ने कैंट थाने में तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई है।
एक्सईएन राम कुमार के मुताबिक सूचना मिली थी कि झाड़ी बाबा पड़ाव पर चोरी की बिजली से ई-रिक्शा की चार्जिंग की जा रही है। राम कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहां पर उन्होंने बिजली चोरी के उपकरण बैट्री आदि सामग्री देखी। मौके पर बिजली विभाग की टीम को 25 ई-रिक्शा चार्ज होते मिले। टीम ने चार्जर जब्त किए। इस पर वहां पर मौजूद भीड़ ने हंगामा शुरू कर दिया। भीड़ ने टीम के साथ हाथापाई कर जब्त किए गए चार्जर छीन लिए। गाली-गलौज और हंगामा बढ़ता देख टीम को छापेमारी बंद करनी पड़ी।
इस घटना के बाद एक्सईएन ने कैंट थाने में तहरीर दी है । कैंट इंस्पेक्टर अरविंद कुमार राय ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया गया है। आरोपियों ने सरकारी कार्य में बाधा डालने का कार्य किया है। उसी के अनुसार विवेचना कर पुलिस मामले में कार्रवाई को आगे बढ़ाएगी।