January 23, 2026

संवाददाता
कानपुर।
  सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर एक यात्री हादसे का शिकार होने से बचा। यात्री वंदेभारत एक्सप्रेस से सामान खरीदने के लिए प्लेटफार्म पर उतरा था और इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी। यात्री ने दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश की, लेकिन ऑटोमैटिक दरवाजे बंद हो गए।
यात्री चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था, लेकिन उसका पैर फिसल गया और वह चलती ट्रेन के नीचे जा सकता था। लेकिन वहां पर मौजूद आरपीएफ के दो सुरक्षा कर्मियों ने दौड़कर यात्री को संभाला और उसकी जान बचाई। जिसके बाद आरपीएफ कर्मी उसे प्राथमिक उपचार के लिए लेकर गए। यात्री ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ है।
मूल रूप से दिल्ली के रहने वाले नितिन चंदना वंदेभारत एक्सप्रेस से दिल्ली से वाराणसी की यात्रा कर रहे थे। वह ट्रेन के सी-8 कोच में सवार थे। ट्रेन सुबह 10:30 बजे कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन प्लेटफार्म नंबर 5 पर आई थी।
यात्री ट्रेन से कुछ खरीदने के लिए उतरे थे और प्लेटफार्म से खाने पीने की चीजें खरीद रहे थे। इसी दौरान ट्रेन चल पड़ी। जिसके बाद नितिन ने दौड़कर ट्रेन पकड़ने की कोशिश की। इस दौरान वहां मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें रोकने की कोशिश भी की, लेकिन वह चलती ट्रेन के पीछे दौड़ पड़े। जिसके बाद हादसा होते-होते बच गया।
आरपीएफ पोस्ट कमांडर इंस्पेक्टर एसएन पाटीदार ने बताया कि सुरक्षा कर्मी यात्री को रोक रहे थे, लेकिन वह दौड़कर ट्रेन पकड़ना चाहते थे। इसी दौरान उनका पैर फिसल गया। जिसके बाद मौके पर मौजूद आरपीएफ के हेड कांस्टेबल रवि प्रताप और हेड कांस्टेबल वंदना राय ने दौड़कर यात्री को सुरक्षित किया।
जिसके बाद यात्री को प्राथमिक उपचार के लिए रेलवे हॉस्पिटल लाया गया। जहां पर यात्री नितिन ने बताया कि वह पूरी तरह से स्वस्थ्य हैं। नितिन ने बताया कि वह वाराणसी जा रहे थे। उन्होंने अपनी जान बचाने के लिए आरपीएफ टीम का आभार भी जताया। जिसके बाद वह दूसरी ट्रेन से वाराणसी के लिए रवाना हुए।