February 14, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। नगर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज  के हैलट अस्पताल में नवनिर्मित मल्टी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में जल्दी ही रोबोट सर्जरी करते हुए नजर आएंगे। इस अस्पताल में अत्याधुनिक स्पाइन सेंटर का निर्माण कराया जा रहा है। इसको लेकर मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण भी प्राप्त कर लिया है।
अस्पताल में ओ आर्म सिस्टम से आपरेशन होगा, जिससे रोबोट सर्जरी करेगा। ये प्रदेश का पहला ऐसा सेंटर बनने जा रहा है। अभी तक किसी भी सरकारी अस्पताल में ऐसा सेंटर नहीं बना है। ओ आर्म सिस्टम की मदद से 100 फीसदी एक्यूरेसी वाला रोबोट सर्जरी करेगा। 

प्रदेश में पहली बार लगने जा रही ओ आर्म मशीन एक उच्चीकृत सर्जिकल इमेजिंग सिस्टम है। इससे सर्जरी के दौरान 2डी और 3डी इमेज प्राप्त होगी। इससे मरीज की समस्या का सही कारण आसानी से पता चल जाएगा। इससे स्पाइन और मस्तिष्क सर्जरी में चूक की गुंजाइश नहीं रहेगी।
न्यूरो – साइंसेस प्रमुख और मल्टी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल के प्रभारी डॉ. मनीष सिंह ने बताया कि नेविगेशन के जरिए रोबोटिक सर्जरी से छोटे से छोटे बीमार हिस्से को ठीक किया जा सकेगा। सेंटर में एक करोड़ 60 लाख के  नेविगेशन सिस्टम का ट्रायल पहले ही पूरा हो चुका है। अब सात करोड़ का ओ आर्म सिस्टम लगाया जाएगा।
इसे ऑपरेशन थिएटर में ही लगाया जाता है। चार महीने बाद रोबोट आ जाएगा तब यह सेंटर चालू हो जाएगा। इसकी एक्यूरेसी सौ फीसदी होती है। इस रोबोटिक सर्जरी का डॉ. मनीष सिंह के अलावा एनेस्थीसिया विभाग के डॉ. चंद्रशेखर ने बंगलूरू में विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त किया है।