
आ स.संवाददाता
कानपुर। नगर में मेट्रो के निर्माण कार्य से बाधित चुन्नीगंज से फूलबाग मार्ग पर यातायात खुला तो लोगों को जाम की समस्या से जूझना पड़ गया। मंगलवार से चालू किए गए मार्गों पर वाहनों का भार इस कदर बढ़ा के हर वाहन सवार को जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ा। उसे अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए लगभग दो से ढाई घंटे तक इंतजार करना पड़ गया। गुरुवार को लाल इमली से फूल बाग तक वाहनों का काफिला रेंग रेंग कर चला। दोपहिया, चार पहिया वाहन दो घंटे तक जाम में रेंगते रहे। इस दौरान मूलगंज से सेंट्रल स्टेशन और बस स्टेशन से दूसरे शहर जाने वाले तमाम यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ा कई जगह की थाना पुलिस और ट्रैफिक पुलिस ने वाहनों को एक-एक कर गंतव्य की ओर रवाना किया। तब यातायात व्यवस्था सुचारू हो सकी। कई थानेदार फोर्स के साथ खुद मौके पर पहुंचे तो विपरीत दिशा में आते वाहनों को सही दिशा दिखाने का काम किया ।यातायात पुलिस ने कई स्थानों पर खड़े होकर बेरी कटिंग हटाई और वाहनों को निकाल कर जाम खुलवाने का प्रयास किया। कचहरी में हो रहे चुनावों के कारण रूट डाइवर्जन किया गया था जिस कारण लोगो को जाम की समस्या उठानी पड़ी। जाम इतना भीषण था कि लगभग 3 घंटे तक यातायात बाधित रहा। जाम हुए मार्ग देर शाम तक खुल सके तब लोग अपने गंतव्य पर पहुंच सके।