March 20, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
नगर की बेटी रितु जाला ने लंदन में कश्मीरी संस्कृति को आज भी जिंदा कर रखा है। कश्मीरी पंडित एसोसिएशन ऑफ यूरोप की ओर से महाशिवरात्रि पर हेरथ के बाद आयोजित प्रसाद भोज में उन्होंने कश्मीरी व्यंजन तैयार किए थे।

लंदन में हुए इस कार्यक्रम में 200 से अधिक कश्मीरी परिवारों ने हिस्सा लिया था। रितु जाला के बनाए गए व्यंजनों की सभी ने प्रशंसा की। लोगों ने इस आयोजन के वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किए।
रितु और उनका परिवार पिछले 11 साल से विदेश में रहते हुए भी अपनी कश्मीरी संस्कृति को जीवंत रखे हुए हैं। उनका यह प्रयास कश्मीरी समुदाय के लिए एक प्रेरणा बन गया है।
रितु जाला ने बताया कि मैं अपने पति निवेश और दो बेटियों व बेटे के साथ लंदन में रहती हूं। अपने देश और अपने कश्मीर की याद बहुत आती है। कई साल में एक या दो बार अपने कानपुर स्थित घर पर जाने का अवसर मिलता है। रितु के पति लंदन में इंजीनियर है।
रितु जाला ने बताया कि हम सब यहां अपने कश्मीरी समुदाय और अपने देश के लोगों के संपर्क में रहते हैं और एक दूसरे की मदद करते हैं। इसलिए त्योहारों पर और हर छोटे-छोटे मौके को अपने भारत की परंपरा और अपने कल्चर के अनुसार मनाते हैं।
कार्यक्रम के आयोजन में शिवरात्रि के बाद कश्मीरी समुदाय के सबसे बड़े त्यौहार हरथ को कश्मीरी परिवारों ने मिलकर मनाया। जिसमें रितु ने सभी के लिए अलग-अलग कश्मीरी व्यंजन तैयार किए। सभी ने मिलकर त्योहार मनाया, कश्मीरी गीतों को गया और अपने कल्चर को दूसरे देशों तक पहुंचाया।
कश्मीरी पंडित एसोसिएशन ऑफ यूरोप के पदाधिकारियों में अध्यक्ष सनी कौल,जनरल सेकेट्री कपिल धर, कोषाध्यक्ष शिप्रा आगरा के साथ ही सदस्य अरुण कोठा, निश्चित व रिंकू मौजूद वहाँ पर मौजूद थे ।