December 13, 2024

आ.स.संवाददाता 

कानपुर। मानवता के साथ साथ रिश्ते को भी कलंकित करते हुए चचेरे मामा निशांत ने भांजी को अकेला पाकर उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। दुष्कर्म के आरोपी मामा को  पुलिस ने गिरफ्तार करके जेल भेज दिया। कानपुर के रेउना में चचेरे मामा ने घर आई भांजी से जबरन दुष्कर्म किया। पीड़िता युवती की शिकायत पर रेउना पुलिस ने बलात्कारी मामा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया। इस घटना में पीड़िता युवती ने बलात्कारी की बहन और अपनी मौसी की भी घटना में संलिप्तता पुलिस से जताई है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।
जनपद हमीरपुर के एक गांव निवासिनी एक 19 वर्षीय युवती ने रेऊना थाने में तहरीर देकर एक मुकदमा दर्ज कराया है। युवती के अनुसार वह कानपुर देहात में एएनएम का कोर्स कर रही थी। विगत नौ अक्टूबर को रेउना क्षेत्र के एक गांव निवासी उसकी चचेरी मौसी उसे अपने पिता की तबीयत खराब बताकर अपने घर पर साथ रखने के लिए गांव ले आईं थी।
अपनी मौसी के साथ रह रही युवती रात में घर पर बने कमरे में मौसी के साथ सोई थी। अचानक मौसी रात में कमरे से चली गई और उनका भाई निशांत कमरे में घुस आया। निशांत पीड़िता युवती का रिश्ते में चचेरा मामा लगता है। युवती को अकेला पाकर उसके चचेरे मामा निशांत शंखवार ने जबरन दुष्कर्म कर डाला।
रेउना पुलिस ने युवती की तहरीर के आधार पर युवक के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर युवती का मेडिकल कराया है। रेउना इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है।