
संवाददाता
कानपुर। आईआईटी कानपुर के साइबर सिक्योरिटी टेक्नोलॉजी इनोवेशन हब सी3आईहब ने नेशनल लेवल साइबर सिक्योरिटी हैकथॉन हैक आईआईटीके 2026 के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिए हैं। इच्छुक प्रतिभागी हैकाथॉन.सी 3आईहब.आईआईटीके.एसी.इन/ के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, इसके लिए अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 है।
आईआईटी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि हैक आईआईटी के 2026 का उद्देश्य साइबर सिक्योरिटी क्षेत्र के छात्रों, उद्यमियों और युवा पेशेवरों को एक मंच पर लाकर साइबर सिक्योरिटी चुनौतियों के समाधान के लिए नवाचार को बढ़ावा देना है। यह हैकथॉन हाइब्रिड प्रारूप में आयोजित होगा, जिसमें प्रारंभिक योग्यता और चुनौती दौर ऑनलाइन होंगे, जबकि ग्रैंड फिनाले फरवरी 2026 में आईआईटी कानपुर परिसर में आयोजित किया जाएगा।
इस बार हैक आईआईटी के 2026 खास है क्योंकि पूरा कार्यक्रम सी3आईहब द्वारा विकसित सुरक्षित और स्मार्ट प्लेटफॉर्म सी3आईहब अरेना पर आयोजित किया जाएगा। यह प्लेटफॉर्म प्रतिभागियों को एक सुरक्षित, स्केलेबल और सहज वातावरण प्रदान करता है, जिसमें वे प्रतिस्पर्धा और सहयोग दोनों कर सकेंगे।
प्रो. सुमित्रा संध्या, प्रोजेक्ट डायरेक्टर, सी3आईहब ने कहा कि हैक आईआईटी के 2026 भारत में साइबर सिक्योरिटी प्रतिभा को प्रोत्साहित करने और व्यावहारिक समस्या-समाधान कौशल को विकसित करने की हमारी दृष्टि को दर्शाता है।
इस वर्ष की हैकथॉन का मुख्य विषय क्रिटिकल इंफ्रास्ट्रक्चर सिक्योरिटी है, जिसमें नेटवर्क सुरक्षा, क्रिप्टोग्राफी और सुरक्षित संचार, हार्डवेयर सुरक्षा, आईओटी सुरक्षा, एआई सुरक्षा, डिजिटल फॉरेंसिक, ऑटोमोटिव सुरक्षा और साइबर अपराध उप-क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया जाएगा
इस बार प्रतियोगिता में दो प्रमुख ट्रैक होंगे। पहले
कैप्चर द फ्लैग ट्रैक में प्रतिभागी सुरक्षा से जुड़े पज़ल्स और कमजोरियों को हल करेंगे । दूसरे सॉल्यूशन ट्रैक में टीमें साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों द्वारा तैयार किए गए समस्या वक्तव्यों पर काम करेंगी और अपने अभिनव समाधान ग्रैंड फिनाले में प्रस्तुत करेंगी।





