
संवाददाता
कानपुर। लोढा समिति की सिफारिशों के आधार पर एक बार फिर से भारतीय क्रिकेट कन्ट्रोल बोर्ड में पूर्व आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला प्रभावी होंगे। वर्तमान अध्यक्ष रोजर बिन्नी के अगले महीने रिटायर होने के बाद उनको कार्यवाहक अध्यक्ष की कुर्सी संभालने का दायित्व मिलने जा रहा है।वह अगले महीने बीसीसीआई के कार्यवाहक अध्यक्ष बनने वाले हैं। वह जुलाई में मौजूदा अध्यक्ष रोजर बिन्नी की जगह लेंगे। बीसीसीआई सूत्रों के मुताबिक राजीव शुक्ला अगले महीने बोर्ड अध्यक्ष के रूप में रोजर बिन्नी की जगह लेंगे। 70 वर्षीय बिन्नी 19 जुलाई को अपना कार्यकाल पूरा करके बोर्ड को अलविदा कह देंगे।बीसीसीआई को पहले 3 महीने के लिए कार्यवाहक अध्यक्ष बनाया जाएगा। वह 65 वर्ष के हैं। एक अन्य न्यूज़ एजेंसी ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि सितंबर में जब बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग होगी तब शुक्ला की उम्र 66 वर्ष होगी और वह पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकेंगे।रोजर बिन्नी ने अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई के प्रमुख बने थे। उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली थी। 19 जुलाई को वह 70 वर्ष के हो रहे हैं, लिहाजा उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है।जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मुताबिक बीसीसीआई का कोई भी पदाधिकारी 70 वर्ष से ज्यादा उम्र का नहीं हो सकता। इसलिए अगले महीने बीसीसीआई को नया अध्यक्ष चुनना ही होगा। राजीव शुक्ला अभी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष हैं। वह 2020 से इस पद पर हैं।सूत्रों के मुताबिक राजीव शुक्ला बोर्ड के भीतर कार्यवाहक अध्यक्ष ही बनेंगे। अगर सब कुढ ठीक-ठाक रहा तो सितंबर में उनका नए पूर्णकालिक अध्यक्ष के रूप में भी चयन हो सकता है। बीसीसीआई सूत्रों के हवाले से बताया है, ‘परंपरा के मुताबिक, ऐसी स्थिति में बीसीसीआई के सबसे वरिष्ठ पदाधिकारी को प्रभार दिया जाता है। राजीव शुक्ला सितंबर में अगले चुनाव के होने तक इस पद पर रहेंगे।बताया है कि सितंबर में जब बीसीसीआई की एनुअल जनरल मीटिंग होगी तब शुक्ला की उम्र 66 वर्ष होगी और वह पूर्णकालिक अध्यक्ष का चुनाव लड़ सकेंगे। सूत्रों के मुताबिक वर्तमान समय में रोजर बिन्नी ने अक्टूबर 2022 में बीसीसीआई के प्रमुख बने थे। उन्होंने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली की जगह ली थी। 19 जुलाई को वह 70 वर्ष के हो रहे हैं, लिहाजा उनका कार्यकाल पूरा हो रहा है। जस्टिस लोढ़ा समिति की सिफारिशों पर आए सर्वोच्च न्यायालय के फैसले के मुताबिक बीसीसीआई का कोई भी पदाधिकारी 70 वर्ष से ज्यादा उम्र का नहीं हो सकता। इसलिए अगले महीने बीसीसीआई को नया अध्यक्ष चुनना ही होगा।