आ स. संवाददाता
कानपुर। रूमा में 70 हेक्टेयर जमीन पर लॉजिस्टिक पार्क तैयार किया जाएगा। व्यावसायिक और व्यापारिक गतिविधियों के लिए गति शक्ति कार्गो टर्मिनल विकसित होगा। इससे रेल से कहीं भी माल को भेजना और लाना आसान होगा।
उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की ओर से रेलवे को भूमि दी गई है। इस पार्क, गति शक्ति कार्गो टर्मिनल और रेलवे की अन्य योजनाओं के संबंध में डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड के अधिकारियों ने व्यवसायियों और विभिन्न कंपनी के प्रतिनिधियों संग बैठक की गई।
बैठक में इस पार्क को तैयार करने में व्यवसायियों की ओर से कई तरह के सुझाव भी सामने आए, जिस पर विस्तार से चर्चा हुई। कानपुर और आसपास के क्षेत्र में नए व्यापार मॉडल विकसित करने को लेकर बातचीत भी हुई ।
नई दिल्ली के बिजनेस डेवलपमेंट और बिजनेस एनालिटिक्स के समूह महाप्रबंधक एसपी वर्मा ने गति शक्ति कार्गो टर्मिनल के फायदे बताए। यूपीसीडा के क्षेत्रीय प्रबंधक अंशुल कटारिया ने लॉजिस्टिक पार्क की जगह के बारे में जानकारी दी।
प्रयागराज पश्चिम के मुख्य महाप्रबंधक देवेंद्र सिंह, महाप्रबंधक आशीष मिश्रा, प्रयागराज के अपर महाप्रबंधक मन्नू प्रकाश दुबे, सेंट्रल के डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह, प्रबंधक राजेश कुमार, उपेंद्र सिंह भदौरिया व अन्य अधिकारी मौजूद रहे।
मेसर्स कृति पॉलीकेम प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स सिंह कंस्ट्रक्शन, मेसर्स रुद्र कंस्ट्रक्शन, मेसर्स हिंद टर्मिनल्स प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स कानपुर लॉजिस्टिक पार्क प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स देवी मां शक्ति लिमिटेड, मेसर्स चरण फ्लोर मिल्स, मेसर्स यूजीआर साइलोज हमीरपुर प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स पीएमसी सर्विसेज, मेसर्स विकल्प कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड, मेसर्स जीएस तिवारी एंड कंपनी, मेसर्स इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन, मेसर्स कंटेनर कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड, मेसर्स जगमोहन लॉजिस्टिक, मेसर्स यूपी मोटर ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन, मेसर्स कैटमैक्स मल्टीमैक्स के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया।