February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
पुलिस कमिश्नरेट की कार्रवाई को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। एक मामले में एक ई रिक्शा चालक ने पीआरवी कर्मियों को मदद के लिए बुलाया था। उसका आरोप है कि पीआरवी कर्मियों ने उसे ही थप्पड़ मारकर लूट लिया। मामले में पुलिस अधिकारियों ने जांच करने की बात कही है।
महाराजपुर के छतमरा गांव निवासी उपेंद्र कुमार कुशवाहा के मुताबिक उसने रात में अहिरवां स्थित मालिक के घर पर ई-रिक्शा खड़ा किया और वहां से पैदल ही घर जाने के लिए निकल गया। चकेरी मोड़ पर उसे घर जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिल रहा था। इसपर वहां पर एक व्यक्ति के कहने पर उसने डायल 112 पर फोन कर पुलिस को बुला लिया। पीआरवी के दो सिपाही बाइक से उसके पास पहुंचे। उपेन्द्र ने उनसे किसी वाहन को रुकवाकर उसे घर तक छुड़वा देने के लिए कहा।
उपेन्द्र का आरोप है कि इसपर पीआरवी सिपाही नाराज हो गए। सिपाहियों ने उससे गाली गलौज व मारपीट की। आरोप लगाया है कि साथ ही जेब में पड़े 625 रुपए लूट लिए और सिपाही वहां से चले गए। 

उपेन्द्र ने फिर 108 नम्बर पर फोन कर एम्बुलेंस बुलाई कांशीराम अस्पताल पहुंचकर अपना उपचार कराया। इसके बाद उसने चकेरी थाने में शिकायत की, मगर कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

एसीपी चकेरी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि इस तरह की घटना की उन्हें कोई जानकारी नहीं है। यदि कोई लिखित शिकायत करता है तो जांच करा ली जाएगी।