
संवाददाता
कानपुर । नौबस्ता में एक युवा प्रॉपर्टी डीलर सौरभ द्विवेदी ने फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। परिवार के लोगों ने आरोप लगाया है कि प्रॉपर्टी डीलर ने अपनी जीवन भर की कमाई से एक कीमती जमीन का किसान से एग्रीमेंट कराया था। इसमें कुछ लोगों ने अपना दावा करते हुए जमीन पर कब्जा कर लिया और विवाद खड़ा कर दिया। थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर और डीएम से शिकायत के बाद भी सुनवाई नहीं होने पर सौरभ आहत थे। इसी से सौरभ ने फांसी लगाकर जान दी है। हनुमंत विहार थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के न्यू श्याम नगर नौबस्ता निवासी सौरभ द्विवेदी प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे। मृतक के भाई मोहित द्विवेदी ने बताया कि भाई सौरभ ने एक किसान से 600 गज जमीन का एग्रीमेंट कराया था। इसमें उन्होंने अपनी पूरी जमा पूंजी लगा दी थी। आरोप है कि दूसरे पक्ष ने एग्रीमेंट होने के बाद भी अधिवक्ताओं की मदद से जमीन पर कब्जा कर लिया। इसको लेकर उन्होंने थाने से लेकर पुलिस कमिश्नर तक मामले की शिकायत की थी।
मामले में पुलिस कमिश्नर ने जांच का आदेश दिया था। जांच चल रही थी, लेकिन अधिवक्ताओं और दूसरे पक्ष के रसूख के चलते सौरभ को राहत नहीं मिल पा रही थी। इसी बात को लेकर सौरभ तनाव में चल रहे थे। सौरभ ने अपने कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड कर लिया। पत्नी काजल द्विवेदी किसी काम से कमरे में पहुंची तो पति का शव फंदे पर लटकता मिला। हनुमंत विहार थाने की पुलिस जांच करने पहुंची। जांच के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया । परिवार के लोगों ने जमीन पर कब्जे के चलते सौरभ के सुसाइड का आरोप लगाया है। हनुमंत विहार थाने की पुलिस मामले की जांच कर रही है।
मामले में एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि प्रॉपर्टी डीलर के सुसाइड की जानकारी मिली है। जांच के दौरान कमरे में शराब की बोतल और सिगरेट मिली थी। परिवार के लोगों ने जो भी आरोप लगाए है एक-एक तथ्य की जांच की जा रही है। जांच के बाद एक्शन लिया जाएगा।