February 14, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर, कानपुर में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन दि 13 जनवरी को प्रातः 10:00 बजे किया जाएगा। 

आईटीआई के प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्र ने जानकारी देते हुए बताया कि इस मेले में प्रतिष्ठित कंपनियाँ एवं प्रमुख उद्योग जैसे मारुति सुजुकी इंडिया लिमिटेड भाग लेंगी। ये कंपनियाँ आईटीआई उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को अप्रेंटिसशिप और रोजगार के सुनहरे अवसर प्रदान करेंगी।

इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य क्षेत्रीय युवाओं को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। यह मेला युवाओं के लिए करियर को मजबूत बनाने और रोजगार के नए अवसरों का लाभ उठाने का एक महत्वपूर्ण मंच  साबित होगा। कार्यक्रम में भाग लेने वाले छात्र-छात्राए  अपने सभी आवश्यक दस्तावेज, जैसे आईटीआई प्रमाण पत्र, बायोडेटा, पासपोर्ट साइज फोटो, आधार कार्ड और अन्य पहचान पत्र साथ लाकर निर्धारित समय पर उपस्थित हों।

मेले के आयोजन से क्षेत्र के युवा बड़ी संख्या में लाभान्वित होंगे और उन्हें अपनी प्रतिभा को पहचान दिलाने का अवसर मिलेगा। 

अधिक जानकारी के लिए राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर के प्लेसमेंट एवं अप्रेंटिस अनुभाग में श्रवण शुक्ल, अजय कुमार द्विवेदी, अमित दीक्षित, विवेक शुक्ला और रिज़वान अहमद से संपर्क किया जा सकता है।