आ स. संवाददाता
कानपुर। गुरुवार को संपन्न हुए बार एसोसिएशन चुनाव में लगभग अस्सी फीसदी वोटिंग हुई है। जिसकी आज मतगणना होगी। आज अध्यक्ष पद और महामंत्री पद का चुनाव परिणाम सामने आ जाएगा। इस चुनाव में अध्यक्ष के पद पर दिनेश शुक्ला और इंदीवर बाजपेई के बीच सीधा मुकाबला है। लेकिन महामंत्री पद के चुनाव में त्रिकोणीय मुकाबला है।
कड़ी सुरक्षा के बीच गुरुवार को बार एसोसिएशन चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ था। जिसमें कुल 6516 वोटरो में से केवल 5206 ने मतदान किया। वरिष्ठ अधिवक्ताओं से चुनाव परिणाम का फीडबैक लिया गया। जिसमें चुनावी माहौल से सामने आया कि अध्यक्ष पर दिनेश शुक्ला और इंदीवर बाजपेई के बीच सीधी टक्कर है। लेकिन दिनेश शुक्ला को ज्यादा मजबूत माना जा रहा है। दूसरी तरफ महामंत्री पद पर विनय मिश्रा, सागर यादव और अमित सिंह के बीच त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है।
यह मतगणना आज कचहरी परिसर स्थित बार एसोसिएशन सभागार के प्रथम तल पर होगी। चुनाव की मतपेटिकाएं बार एसोसिएशन हॉल में बनाए गए स्ट्रांग रूम में रखवाई गईं है। मतपेटीकाओं की सुरक्षा में भारी पुलिस बल को तैनात किया गया है। 21 पदों पर 99 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है। अध्यक्ष और महामंत्री की मतगणना के बाद अन्य पदों के मतों की गणना होगी।