
आ स. संवाददाता
कानपुर। महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद भी श्रद्धालुओं में प्रयागराज जाने का जोश कम नहीं हुआ। 74 स्पेशल ट्रेनें प्रयागराज गईं और वहां से वापस लौटीं। रेलवे स्टेशनों पर हो रही यात्रियों की भीड़ को देखते हुए स्टेशन पर अतिरिक्त सुरक्षा इंतजाम किए गए। प्लेटफार्म नंबर 1, 2, 3, 4 पर क्यूआरटी व रेलवे पुलिस फोर्स की टीमें तैनात की गई, जिसने भीड़ को नियंत्रित करने का काम किया।
डिप्टी सीटीएम आशुतोष सिंह ने बताया कि प्रयागराज जाने के लिए यात्रियों की भीड़ स्टेशन पर एकत्र होने लगी थी। भीड़ को देखते हुए प्रत्येक आधे घंटे में प्रयागराज के लिए स्पेशल मेमू रवाना की गई। सेंट्रल से जाने और वापस आने वाली स्पेशल ट्रेनों की संख्या 74 रही।
यात्रियों की भीड़ उमड़ने की संभावना के चलते सेंट्रल स्टेशन के पास पहले ही 10 मेमू रैक खड़े कराए गए थे। प्रयागराज से श्रद्धालुओं के लौटने का सिलसिला शुरू हुआ तो आगरा-टूंडला और दिल्ली रूट के यात्रियों की भारी संख्या स्टेशन पर जुट गई। बढ़ती भीड़ के कारण तत्काल टूंडला-दिल्ली रूट पर मेमू रवाना की गई। कुछ देर बाद एक स्पेशल ट्रेन से यात्रियों को रवाना किया गया। इसी तरह उरई-झांसी रूट पर भी स्पेशल ट्रेन भेजी गई।
सेंट्रल स्टेशन पहुंचने वाली ट्रेनों में भीड़ को देखते हुए प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त फोर्स तैनात रहा।
जीआरपी प्रभारी ओम नारायण सिंह ने बताया प्रयागराज से लौटने वाली प्रत्येक ट्रेन से श्रद्धालु आ रहे हैं। उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो इसका ध्यान रखते हुए प्रत्येक प्लेटफॉर्म पर अतिरिक्त फोर्स तैनात किया गया है।