October 5, 2024

कानपुर। कानपुर के प्रणव द्विवेदी ने एक साथ दौड लगाकर साईकिलिंग कर और पानी में तैरकर अपने नाम एक अनूठा रिकार्ड करने का निर्णय लिया है। जिसके चलते उनका चयन दिल्ली में होने वाली नेशनल अल्ट्रामैन प्रतियोगिता में किया गया है। वह प्रदेश के एक मात्र एथलीट हैं, जो तीनों कारनामे एक साथ करने जा रहे हैं।वह 39 घंटे में 84 किलोमीटर दौड़ लगाऐंगे जबकि उसी 39 घंटे में 425 किलोमीटर साइकिलिंग भी करेंगे और 39 घंटे में ही 10 किलोमीटर तैरने का भी कठिन लक्ष्य पूरा करने का दम भरेंगे। अल्ट्रामैन फेडरेशन की ओर से दिल्ली में 2 से 4 अक्टूबर के बीच ‘अल्ट्रामैन प्रतियोगिता’ का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता के लिए कानपुर के बिरहाना रोड़ निवासी प्रणव द्विवेदी खुद को तैयार कर रहे हैं। इस इवेंट में लगभग 10 खिलाड़ी पूरे भारत वर्ष से प्रतिभाग करने के लिए देश के अलग-अलग कोने से आ रहे हैं।प्रणव द्विवेदी ने बताया कि 2017 में भारतीय फिल्म अभिनेता मिलिंद सोमान ने फ्लोरीडा में इस प्रतियोगिता में प्रतिभाग करते हुए 34 घंटे 46 मिनट में इस टॉस्क को पूरा कर लिया था। इस रिकॉर्ड को तोड़ना ही प्रणव का पहला सपना है। इसके लिए प्रतिदिन वह कड़ी मेहनत कर रहे हैं।प्रणव ने बताया कि इस प्रतियोगिता का चयन पिछले एक साल के अंदर आयरन मैन प्रतियोगिता के प्रदर्शन के आधार पर किया गया है। इसमें लगातार बेहतर प्रदर्शन करने पर ही अल्ट्रा मैन प्रतियोगिता के लिए उन्हें चयनित किया गया है।उन्होंने बताया कि 2023-24 में जो प्रतियोगिताएं हुई उसमें मेरा प्रदर्शन काफी बेहतर था। 2023 में उड़ीसा में हुई नेशनल आयरन मैन प्रतियोगिता में रजत पदक जीता था। इसके बाद उसी साल बेंगलुरु में हुई नेशनल प्रतियोगिता में रजत पदक, चेन्नई में हुई नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक और 2024 में पुणे में हुई नेशनल प्रतियोगिता में भी कांस्य पदक जीता था।दिल्ली में होने वाली अल्ट्रा मैन प्रतियोगिता ओपेन वर्ग में होगी। इस वर्ग में हर उम्र के खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे। वहीं, प्रणव की उम्र अभी लगभग 52 साल की है। इसमें अन्य देशों से आने वाले खिलाड़ियों की उम्र भी 30 से 50 साल के बीच है।प्रणव ने बताया कि वह एक बार में लगभग 50 किलोमीटर तक दौड़ सकते हैं। इसके अलावा बिना रुके 600 किलो मीटर तक साइकिलिंग कर सकते हैं। वहीं, नॉन स्टॉप 10 किलो मीटर तैराकी भी कर चुके हैं।सबसे खास बात तो ये है कि इतनी मेहनत करने वाले प्रणव पूरी तरह से वैजिटेरियन है। वह अपनी डाइट में अंडा तक को शामिल नहीं करते हैं। उन्होंने बताया कि वह रोटी और चावल से काफी दूर रहते है। यदि कभी मन रोटी खाने का हुआ तो वह रागी और बाजरे के आटे की रोटी खाते हैं।