
आज़ाद संवाददाता
कानपुर । विद्युत विभाग के द्वारा रविवार को कई क्षेत्रों में शटडाउन लेकर बिजली संबंधी कार्य कराए गए। केस्को द्वारा एबी केबल डालने और डबल पोल स्ट्रक्चर का कार्य कराया गया। इससे कई इलाकों में बिजली आपूर्ति बाधित रही।
दबौली उपकेंद्र पर मलवा जिम और गोविंद नगर क्षेत्र में सुबह 9 बजे से 1 बजे तक बिजली नहीं रही।
पालीमार उपकेंद्र पर नौरया खेड़ा में 9:30 सुबह से शाम 5:30 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया। इसी तरह से इसी उपकेंद्र पर आप्ट्रान और पारले में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
मीतासराय उपकेंद्र पर एच ब्लॉक, डी ब्लॉक, मीता सराय इलाके में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन लिया गया।
दादा नगर उपकेंद्र पर 47बी 48बी और 147बी में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक शटडाउन लिया गया।
इस्पात नगर उपकेंद्र पर पोषक प्रभावित क्षेत्र के अंतर्गत 12 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
इस्पात नगर उपकेंद्र पर न्यू इस्पात नगर इलाके में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
उद्योग कुंज उपकेंद्र पर दो नंबर ,तीन नंबर रोड और 13,17, 6 रोड पर 12 बजे से शाम 7 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
मसवानपुर उपकेंद्र पर आनंद नगर रावतपुर, शिवनगर मसवानपुर इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया ।
महाबलीपुरम उपकेंद्र पर शोभन मकरान में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक, यूनाइटेडनगर में 11 बजे से 1 बजे तक और महाबली पुरम में 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
संजय नगर उपकेंद्र पर मोना नगर, बीमा चौराहा ,संजय नगर इलाके में तीन खंभा मदारपुर में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली का शटडाउन किया गया।
वाजिदपुर उपकेंद्र पर अल्दाद, दुर्गा मंदिर और दरगाह शरीफ के साथ सिद्धनाथ घाट के आसपास सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।