
आ स.संवाददाता
कानपुर। नगर में किदवई नगर स्थित महिला महाविद्यालय में पेंटिंग, रंगोली बनाने की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता की शुरुआत बाबा साहब अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गई। दोनों ही प्रतियोगिताओं में पहले पोस्टर प्रतियोगिता में एमए द्वितीय वर्ष की आकृति व रंगोली प्रतियोगिता में बीए प्रथम वर्ष की छात्रा पीहू ने पहला स्थान प्राप्त किया।
महाविद्यालय के चित्रकला विभाग, गृह विज्ञान व सांस्कृतिक क्लब के संयुक्त तत्वावधान में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने प्रतियोगिता को अपनी कलात्मकता से रंगमय कर दिया ।
गृह विज्ञान विभाग की अध्यक्षा डॉ. सरिता वर्मा ने बताया कि पोस्टर प्रतियोगिता में एमए सेकेंड ईयर की आकृति पहले, बीए फर्स्ट ईयर की काजल विश्वकर्मा दूसरे व बीए थर्ड ईयर की शिवानी पाल को तीसरा पुरस्कार मिला है। रंगोली प्रतियोगिता में पीहू वर्मा को विजेता घोषित किया गया, जबकि बीए सेकेंड ईयर की सोनम अरोड़ा को सेकेंड व एमए फर्स्ट ईयर की अंकिता सोनकर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस प्रतियोगिता कार्यक्रम में डॉ. सीमा कनौजिया, डॉ. ब्यूटी दीक्षित, रोशनी वर्मा, डॉ. नम्रता तिवारी, प्रो. मनीषा शुक्ला, प्रो. प्रज्ञा श्रीवास्तव, प्रो. दीपाली श्रीवास्तव, डॉ. निशी सिंह, डॉ. अनामिका वर्मा, डॉ. गुंजन, डॉ. पूजा श्रीवास्तव, डॉ. मीरा त्रिपाठी मौजूद रही।