July 1, 2025

—परिजनों के विरोध करने पर की मारपीट।

आ स. संवाददाता 
कानपुर। 
बिठूर में मंदबुद्धि युवती को बदनीयती से दबोचने और फिर विरोध करने पर मारपीट के मामले में पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई  है। इस  वारदात को किसी बाहरी नहीं बल्कि नजदीकी ने ही अंजाम दिया है। युवक अपने परिवार के साथ युवती के घर आया था और फिर उसे छत पर ले जाकर बदनीयती से दबोच लिया था। बिठूर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।
बिठूर के मंधना चौकी क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से कमजोर यानी मंदबुद्धि है। आरोप है कि गुराहा मन्धना थाना बिठूर के ही रहने वाला रिषी शुक्ला अपने परिवार के साथ पड़ोस में चल रहे सुंदर कांड में शामिल होने पहुंचा था। सुंदरकांड में शामिल होने के बाद रिषी शुक्ला अपने माता पिता को लेकर हमारे घर आया जब सभी लोग बातचीत में तल्लीन थे तभी रिषी शुक्ला मौका पाकर बेटी को छत पर ले गया। इसके बाद उसे बदनीयती से दबोचकर अश्लीलता शुरू कर दी।
लड़की के चीखने पर जब परिवार के लोग छत पर पहुंचे तो दंग रह गए। युवक उनकी बेटी के साथ आपत्तिजनक हालत में था। इसके बाद पीड़ित परिवार ने इस बात का विरोध किया। इसके बाद रिषी के हरकत की जानकारी उनके परिवार के लोगों को दी। तब उनके साथ लड़के के जीजा व बहन और परिवार के लोग पहुंचते ही धमकाने लगे जब मैने विरोध किया तव सभी लोगो ने जान से मारने की धमकी देते हुए मारपीट शुरू कर दी।
इसके बाद पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना बिठूर थाने में दी। बिठूर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी रिषी शुक्ला, उसके पिता राजेश शुक्ला, रिषी की मां, जीजा  और बहन के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके मामले की जांच शुरू कर दी है।