February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
ट्रांसफार्मर उपकरण चोरी में  पुलिस कार्रवाई को लेकर एक आरोपी की बहन ने सवाल उठाया है। आरोपी  की बहन पुलिस कमिश्नर के यहां पहुंची और आरोप लगाया कि पुलिस ने उसके घर से भाई की गाड़ी उठाई और उसे मुठभेड़ में बरामदगी में दिखा दिया। जबकि उसका भाई यहां था ही नहीं। आरोपी की बहन ने इसके लिए अधिकारियों के सामने सीसीटीवी भी प्रस्तुत किया है। 

इस मामले में डीसीपी ने कहा कि आरोपी शातिर चोर है, जो ट्रांसफार्मर उपकरणों और तेल चुराने वाले गिरोह में शामिल है। आरोपी की कार घटना में उपयोग की जा रही थी। अधिकारी ने कहा कि कार ले जाने वाले कौन है, यह  वीडियो में कुछ समझ नहीं आ रहा है। डीसीपी ने कहा कि आरोपी के परिवार को कोई दिक्कत है, तो वो कोर्ट में जाकर रिलीफ के लिए प्रार्थना पत्र दे।
अशोक नगर कल्याणपुर निवासी रूचि के मुताबिक उनका मायका पेम गांव मंधना में हैं और वो अपनी ससुराल अशोक नगर कल्याणपुर में सास, ससुर और बच्चों के साथ रहती है। 

रूचि के मुताबिक उसके भाई प्रांशू सोनकर ने उसकी ससुराल में अपनी कार खड़ी की थी। रूचि के मुताबिक 6 जनवरी को भाई ने गाड़ी खड़ी थी और कमाने के उद्देश्य से बाहर चला गया था। रूचि के मुताबिक 11 जनवरी 2025 को दोपहर 2:30 बजे जब वो घर पर नहीं थी, तभी कार से पुलिस वाले आये, जिनमे एक वर्दी में तथा अन्य सादी-पोशाक में थे।
वो लोग घर पर आकर पति व सास-ससुर का मोबाइल अपने कब्जे में लेते हुये प्रार्थिनी के भाई के गाड़ी की चाभी मांगने लगे, सभी को डराते धमकाते हुये बच्चे से गाड़ी की चाभी लेकर गाड़ी उठा ले गये। गली में लगे सीसीटीवी कैमरों में उनकी फुटेज कैद हुई है।
रुचि के मुताबिक पनकी में तैनात दरोगा सत्यपाल ने भी माना था कि गाड़ी लाई गई है, आठ-दस दिन में छोड़ दी जायेगी, सिपाही सुधीर चौधरी ने अपना मोबाइल नंम्बर देते हुए कहा था कि आपको कहीं जाने की जरूरत नहीं है और किसी से कोई बात नहीं करना है। आपकी गाड़ी छोड़ दी जायेगी। मगर दो-तीन दिन बाद पता चला कि भाई की गाड़ी इको वैन को पुलिस ने लूट-पाट और फर्जी पुलिस मुठभेड़ में दिखाकर भाई प्रान्शू सोनकर को भी आरोपी बना दिया है।
डीसीपी वेस्ट राजेश कुमार सिंह ने कहा कि आरोपी शातिर चोर है और वर्तमान में भूमिगत है। उसकी तलाश की जा रही है। वो ट्रांसफार्मर उपकरण और ऑयल चुराता है। उसकी गाड़ी का प्रयोग गिरोह के लोग करते हैं। जो उसकी गाड़ी ले गया वो कौन लोग थे इसकी जानकारी नहीं है। आरोपी की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।