
आ स. संवाददाता
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम की चर्चाओं के कारण सरगर्मी बढ़ गई है। प्रधानमंत्री का कार्यक्रम अप्रैल माह में ही प्रस्तावित है। इसे लेकर डीसीपी साउथ और एडीसीपी साउथ ने सम्भावित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वहां से एंट्री और एग्जिट प्वाइंट देखने के साथ ट्रैफिक व्यवस्था भी देखी।
अंडरग्राउंड मेट्रो रेल का शुभारंभ करने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का 24 अप्रैल 2025 को कार्यक्रम प्रस्तावित है। इसी कार्यक्रम को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। प्रधानमंत्री कानपुर में जनसभा भी कर सकते हैं। इसके लिए निराला नगर ग्राउंड को प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल माना जा रहा है।
प्रस्तावित कार्यक्रम के मद्देनजर डीसीपी साउथ दीपेन्द्र नाथ चौधरी और एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने फोर्स के साथ कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सुरक्षा के लिहाज से ग्राउंड के चारों तरफ भ्रमण किया।
इसके अलावा ग्राउंड के आसपास पार्किंग और ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में भी जानकारी ली। वहीं वीआईपी मूवमेंट कहां से और कैसे होगा इसके बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान इंस्पेक्टर किदवई नगर भी मौके पर मौजूद रहे।