January 22, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। नगर के एक ताज़ा और सनसनीखेज मामले में मेघदूत होटल के मालिक अशोक कुमार मेहरोत्रा के घर के एक हिस्से में कब्जा करने के मामले में जेल गए प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय की मुश्किले अब और बढ़ गई है। 

प्रेस क्लब के पूर्व महामंत्री कुशाग्र पाण्डेय के खिलाफ नजीराबाद थाने में एडवोकेट मीनाक्षी शुक्ला द्वारा दर्ज कराए मामले में पुलिस ने अब एक और संगीन धारा 387 और बढ़ा दी है। 

एडवोकेट मीनाक्षी दीक्षित ने नजीराबाद थाने में अवनीश दीक्षित, कुशाग्र पाण्डेय और एडवोकेट अमित शर्मा के खिलाफ प्लाट पर कब्जा करने के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस अब तक कुशाग्र के खिलाफ रिमांड नहीं ले सकी है। कुशाग्र के वकील ने बताया कि नजीराबाद पुलिस ने मामले में अब धारा 387 की बढ़ोत्तरी कर दी है।
इस मामले में पुलिस ने न्यायालय में अपने दस्तावेज दाखिल कर दिए हैं। पुलिस की लगाई गई सभी धाराओं में सात साल या उससे कम की ही सजा का प्रावधान है। इस कारण इसमें गिरफ्तारी नहीं बनती। बाकी कोर्ट जैसा आदेश करेगी, उसके अनुसार ही अब इस मामले में आगे की कार्रवाई होगी।