January 21, 2025
कानपुर। नगर के पनकी में पांडु नदी के किनारे एक फैक्टरी में बंधक बनाकर युवक से लूटपाट करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने पनकी इंडस्ट्रियल एरिया में मुठभेड़ के दौरान धर दबोचा। दोनों ने पीड़ित युवक को गे एप के जरिये बुलाया और लूटपाट कर फरार हो गए थे। पुलिस ने दोनों घायल बदमाशों को गिरफ्तार कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा है।बताया जा रहा है कि शातिर गे डेटिंग एप से लोगों से दोस्ती करते और फिर उनका अश्लील वीडियो बनाकर जेवरात, कैश लूट लेते थे। शातिरों ने सैकड़ों लोगों से इसी तरह वारदात को अंजाम दिया, लेकिन लोकलाज के डर से कोई शिकायत नहीं करता। कानपुर देहात के एक व्यक्ति ने पनकी में एफआईआर दर्ज कराई तो गिरोह का खुलासा हुआ और पुलिस ने मुठभेड़ में दोनों को गिरफ्तार कर लिया।पनकी थाना प्रभारी मानवेंद्र सिंह ने बताया कि कानपुर देहात निवासी सुदीश कुमार कटियार 10 जुलाई को बर्रानिवासी अपने बहन के घर आया था। इस दौरान सुदीप ने गे डेटिंग एप से दोस्त बने युवकों को मिलने के लिए बुलाया। दोस्त उसे बाइक से पनकी इस्पात नगर में पांडु नदी किनारे बने कमरे में ले गया। यहां बाइक सवार ने पहले से मौजूद अपने तीन अन्य साथियों के साथ युवक का अश्लील वीडियो बना लिया। इसके बाद बंधक बनाकर सोने का लॉकेट, दो अंगुठियां और 15 हजार नगद लूट लिया। इतना ही नही अकाउंट से 5 हजार ऑनलाइन ट्रांसफर भी कराया।मामले में सुदीश ने पनकी थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी। मामले की जांच कर रही पनकी पुलिस सर्विलांस की मदद से लुटेरों की तलाश कर रही थी। पुलिस की टीम रविवार रात मुखबिर की सूचना पर पांडु नदी किनारे पहुंची, जहां लुटेरों ने पुलिस को देखते फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में फतेहपुर निवासी तिलक सिंह उर्फ टिंकू और गुजौनी के पिपरी ग्राम निवासी मुस्तकीम खान के पैर में गोली मारकर दबोच लिया।पनकी इंस्पेक्टर मानवेंद्र सिंह ने बताया कि आरोपितों ने गेट डेटिंग एप के जरिए युवक से दोस्ती करके मिलने को बुलाया और अश्लील वीडियो बनाकर लूटपाट की थी। इन दोनों शातिरों ने बकायदा अपना गैंग बना रखा था। गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में दबिश दी जा रही है। ये गैंग लोगों को गे डेटिंग एप से फंसाकर वारदात को अंजाम देता है।