
आ स. संवाददाता
कानपुर। एसटीएफ की यूनिट ने प्रतापगढ़ से फरार 50 हजार के इनामी को महाराजपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी ट्रक लूट के मामले में जेल जा चुका है। एसटीएफ ने आरोपी को गिरफ्तार कर प्रतापगढ़ के फतनपुर थाने को सौंप दिया है। उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई फतनपुर थाना पुलिस करेगी।
कानपुर एसटीएफ प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि सूचना मिली थी कि प्रतापगढ़ से वांछित 50 हजार का इनामी दादुपुर पड़ान प्रतापगढ़ निवासी मोहम्मद नदीम उर्फ सेबु रईस कानपुर में मौजूद है। वो यहां पर ट्रक लूटने की योजना बना रहा है। एसटीएफ प्रभारी के मुताबिक टीम ने आरोपी की घेराबंदी की और उसे महाराजपुर के नर्वल मोड़ पर जिओ पेट्रोल पम्प की पार्किंग से देर रात गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार मोहम्मद नदीम से जब एसटीएफ ने पूछताछ की तो उसने बताया कि दिसम्बर 2023 में उसने अपने साथीयों गुफरान, महमूद और अकील के साथ मिलकर तिवारी ढाबा के पास रोड किनारे खड़े ट्रक को लूट लिया था। ट्रक का चालक उसी में सो रहा था जिसे उनलोगों ने मारपीट कर अधमरा कर दिया था। घटना के समय चालक के पास 22 हजार रुपए भी आरोपियों ने ट्रक के साथ लूट लिए थे। ट्रक में सीमेंट की चादर भरी हुई थी। जो आरोपियों ने बहराइच में एक दुकानदार को बेच दी थी। आरोपी ने यह भी बताया कि वह खुद ट्रक ड्राइवरी करता है। जिन ट्रकों को लूटता है उन्हें कटवा देता है।
मोहम्मद नदीम के खिलाफ पांच अपराधिक मामले दर्ज है। जिनमें कोतवाली प्रतापगढ़ में चार और फतनपुर में एक मामला दर्ज है। कोतवाली से आरोपी के खिलाफ सन 2022 में गैंगस्टर एक्ट में कार्रवाई हुई थी। इसके अलावा आरोपी के खिलाफ लूट, अपहरण, डकैती, जालसाजी आदि के मामले भी पूर्व में दर्ज हैं।