June 20, 2025

संवाददाता

कानपुर। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय, कानपुर की एनएसएस विवेकानंद तृतीय टीम द्वारा वृक्षारोपण अभियान का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्रतिकुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी ने जैव विविधता के संरक्षण के महत्व पर बल दिया और पर्यावरण संरक्षण में युवाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। 

कार्यक्रम का नेतृत्व एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रंजना गौतम ने किया और इसका समन्वय एनएसएस समन्वयक डॉ. श्याम मिश्रा की देखरेख में हुआ। पर्यावरण चेतना और स्थिरता को बढ़ावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण अभियान में विश्वविद्यालय परिसर में रुद्राक्ष, चंदन और  विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए। 

कार्यक्रम में एसएलएसबीटी की निदेशक प्रो. वर्षा गुप्ता, एसएएएसटी के निदेशक डॉ. हिमांशु त्रिवेदी, डॉ. प्रवीण भाई पटेल, डॉ. द्रोप्ति यादव और डॉ. अंकित सिंह भदौरिया के साथ उत्साही एनएसएस स्वयंसेवकों का एक बड़ा समूह उपस्थित था।