January 16, 2025

—औषधीय वाटिका में कुशल चिकित्सकों के निर्देशन में नशामुक्ति शिविर आयोजित

आ स. संवाददाता

कानपुर। धन वैभव, सुख शांति, समृद्धि एवं आरोग्य के पावन पर्व भगवान धन्वंतरि जयंती के अवसर पर मंगलवार को छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय (सीएसजेएमयू) में भगवान धनवंतरि की पूजा एवं महायज्ञ किया गया। यह कार्यक्रम नेशनल इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा, वूमेन फोरम एवं सीएसजेएमयू के संयुक्त तत्वावधान हुआ। इसके पूर्व विश्वविद्यालय प्रांगण में स्थिति औषधि वाटिका में धनवंतरि अभिषेक भी हुआ। पूजा एवं महायज्ञ कर लोगों के स्वस्थ और निरोगी होने की कामना की गई। 

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय प्रांगण में विगत वर्ष राज्यपाल आनंदीबेन पटेल द्वारा भगवान धन्वंतरि की विशाल मूर्ति का अनावरण किया गया था, जिसे फाइन आर्ट्स के विद्यार्थियों ने तैयार किया था। भगवान धनवंतरि जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांत प्रचारक श्रीराम सिंह एवं कुलपति प्रोफेसर विनय कुमार पाठक, इंटीग्रेटेड मेडिकल एसोसिएशन एवं वूमेन फोरम के समस्त पदाधिकारी एवं सदस्यों ने महायज्ञ में भाग लिया। वंदना आयुर्वेद मेडिकेयर सेंटर के क्षार सूत्र विशेषज्ञ डा. राजेश कटियार, इंद्रा हर्बो आयुर्वेद पंचकर्म के डा. हेमंत सिंघल, प्रचेता पंचकर्म के डॉ. गोविंद रघुवंशी आदि ने भी यज्ञ, पूजन, हवन आदि में भाग लिया। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ अनिल कुमार यादव, प्रवीन भाई पटेल, डॉ अजय यादव समेत विभिन्न विभागों के शिक्षकों, कर्मचारियों एवं छात्रों की विशेष भागीदारी रही।

Related News