December 27, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
पुलिस कमिश्नर रघुवीर लाल एक्शन में नजर आए। ज्वाइंट कमिश्नर विनोद कुमार के साथ वह शहर के औचक निरीक्षण पर निकल पड़े और शहर में खड़े संदिग्ध वाहनों और लोगों की जांच व पूछताछ की। इस दौरान सबसे ज्यादा खुले में शराब पीने वाले नजर आए।
सड़क किनारे खड़े वाहनों में लोगों को शराब पीते देख कमिश्नर ने टीम के साथ लोगों की जांच शुरू की। वहीं पुलिस कमिश्नर को देखकर वाहनों में शराब पीने वाले मौके से भाग खड़े हुए। इस दौरान कुछ को पुलिस कर्मियों लोगों को दौड़ाकर भी पकड़ा, जिसके बाद उनकी जांच की गई।
शहर के निरीक्षण के दौरान ठेकों और शराब की दुकानों के आसपास खुले में और कार में बैठकर शराब पीने वालों की जांच की गई। जिसके बाद पुलिस अधिकारियों ने उन्हें हिदायत दी कि भविष्य में वह दुबारा इस तरह की हरकत न करें। वरना उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
अधिकारियों की जांच के दौरान 52 लोगों को खुले में और शराब की दुकान के आसपास और सार्वजनिक स्थान पर शराब पीते पकड़ा गया। लेकिन पूछताछ में वह किसी संदिग्ध गतिविधि में संलिप्त नहीं मिले, जिसके बाद उन्हें कड़ी चेतावनी देते हुए छोड़ दिया गया। 

वहीं संबंधित थाना प्रभारियों और क्षेत्रिय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए कि वह अपने क्षेत्र में दुबारा ऐसी गतिविधि न होने दें।
पुलिस कमिश्रर ने शहर के सेंट्रल और पूर्वी जोन का निरीक्षण किया। इस दौरान वह बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और शहर के भीड़भाड़ वाले चौराहों पर भी पहुंचे। यहां पर उन्हें लोगों का झुंड संदिग्ध रूप से घूमता हुआ नजर आया। संदिग्ध लगने पर 46 लोगों से पूछताछ की गई।
जिसमें पुलिस को जानकारी मिली कि युवा बीपीएड की परीक्षा देने के लिए शहर आए थे। वहीं अन्य लोग मजदूर वर्ग के थे, जो अन्य जिलों से कानपुर काम के लिए आए थे। उनकी बताई जानकारी की पुष्टि करने के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया। वहीं अधिकारियों के निरीक्षण के बाद सारी रात पुलिस टीमें गश्त में जुटी रही और संदिग्धों की जांच करती रही। 

Related News