
संवाददाता
कानपुर। सीजन के सबसे गर्म दिनो में लू और तेज धूप के बीच कई दिनों से लगातार बिजली कटौती ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी। कल्याणपुर के लोगों ने बारासिरोही सबस्टेशन का घेराव कर दिया। आक्रोशित लोग केस्को सबस्टेशन के अंदर तक पहुंच गए।
कल्याणपुर के बारासिरोही, सिद्धार्थ नगर, गूबा गार्डन, माधवपुरम, आईआईटी सोसाइटी, मिर्जापुर और कल्याणपुर कला इलाकों में पिछले पांच दिनों से लगातार बिजली कटौती हो रही है। कल्याणपुर उत्तरी वार्ड के पार्षद आनंद शुक्ला ने केस्को सबस्टेशन के अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया।
स्थिति यह है कि अबतक 150 लोगों ने केस्को के कॉल सेंटर पर अपनी शिकायत दर्ज कराई है। आक्रोशित पार्षद आनंद शुक्ला लोगों के साथ पनकी रोड पर धरने पर बैठ गए। लोगों ने सड़क पर जाम लगाकर कल्याणपुर एक्सईएन की बर्खास्तगी की मांग की।
मौके पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझाने का प्रयास किया।