December 22, 2024

कानपुर। नरवल के मोहम्मदपुर गांव में ग्रामीणों के एक जंगली जानवर को देखे जाने से वहां के लोगों में दहशत व्याप्त है। गांव में रहने वाले लोग घरों के बाहर लाठी-डंडे लेकर रात भर पहरा दे रहे हैं।दस  दिन पहले नरवल के पाली में आदमखोर जंगली जानवर ने तीन लोगों पर हमला बोल कर गंभीर रूप से घायल कर दिया था। उस घटना के बाद से क्षेत्र के करीब पचास गांव के लोग दहशत में है।मोहम्मदपुर गांव में खेतों में काम करने वाले ग्रामीणों ने एक जंगली जानवर को देखा है। जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। देर शाम को ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर घर के बाहर जागते रहे। नरवल के सेमरुवा और बेहटा सकत में खेतों में काम कर रहे तीन ग्रामीणों पर एक आदमखोर जंगली जानवर ने हमला बोल कर घायल कर दिया था। मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम और नरवल पुलिस ने गांवों में पहुंचकर घायलों से बातचीत कर जंगली जानवर की खोजबीन की। वहीं वन विभाग टीम ने रेस्क्यू किया, लेकिन जंगली जानवर को पकड़ नहीं पाए। इस बारे में वन विभाग के डिप्टी रेंजर अनिल सिंह तोमर का कहना है कि वन विभाग टीम द्वारा खेतों और जंगलों में रेस्क्यू किया गया था। लेकिन जंगली जानवर का कुछ पता नहीं चल सका।