February 7, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  महाकुंभ को लेकर हर तरफ एक अलग ही उत्साह छाया हुआ है। हर कोई किसी न किसी रूप में कुंभ में जाकर अपनी सेवा देना चाह रहे हैं।  

महाकुम्भ में कानपुर के पनकी धाम मंदिर के महंत कृष्णदास महाराज ने भी मंदिर का कैंप लगाया है। उन्होंने बताया कि इस कैंप में लोगों के रुकने और खाने-पीने की पूरी व्यवस्था की गई है।
कृष्णदास महाराज ने बताया कि ये कैंप सेक्टर 16 में दिगंबर अखाड़ा के पास श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर पनकी धाम के नाम से लगाया गया है। इसमें करीब 200 से 250 लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है।
इसके अलावा यहां पर आने वाले कानपुर वासियों व अन्य सभी भक्तों के लिए सुबह की चाय, नाश्ता, दोपहर का खाना और रात के खाने की व्यवस्था की गई है। सभी भक्तों को ये सुविधा दी जाएगी।
कैंप में आने वाले लोगों के लिए सुबह 6 बजे सबसे पहले  चाय दी जाएगी। इसके बाद करीब 8 बजे हलवा या पोहे का नाश्ता कराया जाएगा। फिर दोपहर 12 से 4 बजे तक भंडारा चलेगा। इसके बाद रात 8 से 10 बजे तक दोबारा भंडारा चलेगा। 

कृष्णदास महाराज ने बताया कि इस भंडारे में रोजाना 1 हजार से अधिक लोग भंडारे का प्रसाद चखेंगे।