July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
घाटमपुर में एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। सजेती थाना क्षेत्र के डोहरू गांव निवासी अरुण सिंह और अभिषेक बाइक से घर लौट रहे थे।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के कानपुर-सागर हाइवे पर गुजेला गांव के पास एक तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।
राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को कानपुर जिला अस्पताल रेफर किया गया। वहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई।
घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि परिजनों को सूचना दे दी गई है। दोनों के शवो को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हादसे में शामिल कार की तलाश कर रही है।