
संवाददाता
कानपुर। सचेंडी क्षेत्र के भैलामऊ गॉव में रोड पर भैंस बांधने को लेकर विवाद हो गया था। इसके कुछ दिन बाद बाजार से लौट रहे पति-पत्नी को पाँच लोगो ने मिलकर पीटा। एसीपी पनकी के आदेश पर सचेंडी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है ।
सचेंडी के भैलामऊ गांव निवासिनी प्रियंका पत्नी हरिनाम के अनुसार पड़ोसी अमर सिंह यादव, नबाब सिंह यादव, वीरेन्द्र यादव, कल्लू यादव, लाला यादव आदि लोग रोड पर भैस बांधते है, जिसको मना किया तो आरोपियों ने विवाद करके जाति सूचक गाली गलौज की थी। जिसकी सूचना 112 पर दी थी, पुलिस ने पहुँचकर दोनो पक्षो का समझौता करवा दिया था।
इसके बाद जब पीड़िता के पति बाजार से घर आ रहे थे तभी उपरोक्त सभी लोगो ने रास्ते मे पकड़ कर मारपीट की और भद्दी-2 गालियाँ दी, जब पीड़िता अपने पति को बचाने गयी तो उक्त लोगो ने उसके साथ भी मार पीट कर दी, शोर सुन के लोग इकठ्ठे हो गए तो उक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये।
पीड़िता ने इसकी सूचना सचेंडी पुलिस को दी, जिस पर कोई कार्यवाही नही हुई। जिस पर पीड़ितों ने सहायक पुलिस आयुक्त पनकी के पास पेश होकर प्रार्थना पत्र दिया।
सचेंडी इंस्पेक्टर ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच एसीपी पनकी कर रहे हैं।
एसीपी पनकी शेखर कुमार ने बताया की पीड़ित पक्ष की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए गए है, जाँच मेरे द्वारा की जायेगी जो दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।






