
आ स. संवाददाता
कानपुर। आनंदपुरी स्थित आनंद धाम मंदिर में श्याम बाबा उत्सव का आयोजन किया गया। उत्सव में बाबा खाटू श्याम का मनमोहक दरबार सजाया गया।
कलयुग में तू ही पालनहार… खाटू नरेश तेरा क्या कहना… जैसे भजनों पर श्याम के रंग में रंगी श्रद्धालु महिलाएं झूम उठीं।
महिला मंडल और श्याम घराना महिला मंडल की तरफ से आयोजित श्याम बाबा उत्सव का आयोजन किया गया।
खाटू नरेश की महाआरती कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। भजन गायक हर्ष गौड़ कीर्तन की है रात… सुनील स्नेही ने भक्ति कर ले मुसीबत में ये काम आएंगे…
अनुज अलबेला ने ये चमक ये दमक… शिवम जौहरी ने कभी न कभी मेरा श्याम सलोना आएगा… भजन से माहौल भक्तिमय कर दिया।
उत्सव में बाबा श्याम के दरबार में छप्पन भोग का प्रसाद लगाया गया। इस मौके पर आशा गुप्ता, शशी भगत, रेनू, अनीता, उषा, शोभा, सुधा, कुसुम, काजल अग्रवाल, नीतू, साक्षी, ममता मौजूद रहीं।