आ स. संवाददाता
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के आधीन संचालित हजरतपुर स्थित कृषि विज्ञान केंद्र ने ग्राम कोटला में अनुसूचित जाति उप योजना के तहत एक दिवसीय बृहद किसान मेला आयोजित किया।
केंद्र के प्रभारी डॉ. ओमकार यादव ने केंद्र द्वारा चलाए जा रहे किसान हितैषी विभिन्न कार्यक्रमों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुख्य अतिथि जिला उद्यान अधिकारी डॉ. संजीव वर्मा द्वारा कृषकों को सिंचाई की सूक्ष्म पद्धतियां अपनाते हुए पानी की बचत के साथ-साथ अधिक एवं गुणवत्तापूर्ण आलू उत्पादन करने के बारे में जानकारी दी गई । साथ ही उद्यान विभाग द्वारा चलाए जा रही विभिन्न परियोजनाओं के बारे में भी किसानों को अवगत कराया। केंद्र के पूर्व अध्यक्ष डॉ. तेज प्रकाश द्वारा मृदा के गिरते स्वास्थ्य के सुधार के लिए नोएडा,वर्मी कंपोस्ट, हरी खाद एवं जैव उर्वरकों के प्रयोग करने की सलाह दी गई।
वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. जितेंद्र सिंह ने फसलों की बढ़ती उत्पादन लागत पर चिंता व्यक्त करते हुए बागवानी फसलों के अंतर्गत अमरूद, किन्नू ,एप्पल बेर के बागों के किनारे बायो फेंसिंग में करौंदा लगाकर कम लागत में अधिक आमदनी प्राप्त करने की सलाह दी।
प्रसार वैज्ञानिक डॉ. नौशाद आलम द्वारा कृषि में विविधीकरण अपनाते हुए लागत एवं पानी की बचत करते हुए फसलों से अधिक उत्पादन लेने के तरीके बताए गए। उद्यान वैज्ञानिक डॉ. सुभाष चंद्र द्वारा क्षेत्र में बृहद रूप से लगाई गई फसल आलू एवं शिमला मिर्च के उत्पादन की तकनीकी जानकारी दी गई।
इस अवसर पर किसानों को ड्रोन का सजीव प्रदर्शन भी दिखाया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रगतिशील कृषक डॉ. विनोद कुमार ने की। विशिष्ट अतिथि के रूप में रुकम पाल सिंह उपस्थित रहे। कार्यक्रम के आयोजन में आमोद, दुष्यंत कुमार, कमल सिंह, रंजीत सिंह एवं स्टाफ गौरव यादव,अनिल कुमार,गंगा सिंह एवं अशोक कुमार का विशेष योगदान रहा।