December 3, 2024

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग छात्रों के बीच नवाचार जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य छात्रों में नवाचार के प्रति जागरूकता बढ़ाना, उनके रचनात्मक विचारों को प्रोत्साहन देना और उन्हें उद्यमशीलता की दिशा में आगे बढ़ने का अवसर प्रदान करना है। कार्यक्रम  में स्कूल आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी की निदेशक प्रोफेसर वृष्टि मित्रा ने कहा कि आज देश में  डेढ़ लाख स्टार्टअप है जिसमें 35,000 से ज्यादा स्टार्टअप प्रौद्योगिकी क्षेत्र से जुड़े हुए हैं, देश में नवाचार के क्षेत्र में इंजीनियरिंग के छात्रों के लिए असीम अवसर उपलब्ध है। इस अवसर पर स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के शिक्षक डॉ. विवेक सिंह सचान ने कहा कि उद्यमिता के लिए छात्र-छात्राओं में दो प्रमुख विशेषताएं होनी चाहिए एक नए विचार तथा तथा दूसरा इन विचारों को  उद्यमिता में बदलने के लिए जोखिम लेने की क्षमता का होना । इस अवसर पर स्कूल आफ बिजनेस मैनेजमेंट के शिक्षक डॉक्टर गौरी भदौरिया एवं डॉ.प्रकाश  नारायण पांडे ने विश्वविद्यालय में संचालित सेक्शन 8 कंपनी सीएसजेएम इनोवेशन फाउंडेशन के बारे में विस्तार से बताया।