February 14, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर। बिल्हौर के मढ़िया गांव में हो रहे नाले के निर्माण में भ्रष्टाचार का जमकर खेल खेला जा रहा है। लाखों रुपए की कीमत से बन रहे नाले में घटिया निर्माण सामग्री का खुलेआम प्रयोग किया जा रहा है। निर्माण में ठेकेदार की चल रही मनमर्जी से ग्रामीणों में नाराजगी व्याप्त है।
कसिगवां जिला पंचायत क्षेत्र की रौगांव ग्राम पंचायत के मढ़िया गांव में बरसात व नालियों के पानी की निकासी के लिए जिला पंचायत निधि से एक नाले का निर्माण कराया जा रहा है। 

लगभग पच्चीस लाख रुपए की अनुमानित लागत से बनाए जा रहे इस नाले के निर्माण कार्य का ठेका जिला पंचायत सदस्य कानपुर देहात जगदेव कुरील के पास है। इस निर्माण कार्य की देखरेख उन्हीं के पुत्र कुलदीप कर रहे हैं। निर्माण में मानक के विपरीत ज़मीन में लेंटर डालने की जगह केवल गिट्टी बिछाकर कर पीली ईंट से घटिया निर्माण सामग्री लगाकर दीवारों का निर्माण किया जा रहा है।
इस काम में किया जा रहा भ्रष्टाचार उजागर न हो इसके लिए दीवारों पर दिनभर पानी का छिड़काव किया जाता है। जितने नाले का निर्माण अभी तक हुआ है उसमें घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। यह नाला बरसात का कितना पानी पास कर पायेगा इसकी चिंता ग्रामीणों में अभी से बनी हुई है। जिम्मेदार अधिकारियो से मिलीभगत के चलते ठेकेदार पूरी तरह से मनमर्जी करने पर उतारू है।
इस मामले की जानकारी देकर जिला पंचायत प्रतिनिधि अनिल राजपूत ने बताया कि यह नाला निर्माण काफी दिनों से पेंडिंग था। वर्तमान में ईंटों के दाम बहुत बढ़ गए हैं, इसलिए सस्ती ईंटो का प्रयोग किया जा रहा है। 

निर्माण में हो रहे भृष्टाचार पर एसडीएम रश्मि लांबा ने बताया कि मुझे भी जानकारी प्राप्त हुई है, इस मामले की जांच कराई जाएगी।